एक बार फिर डोली धरती, भूकंप के झटकों के बाद घरों से बाहर भागे लोग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनपद पौड़ी गढ़वाल में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिला मुख्यालय सहित श्रीनगर, बीरोंखाल, धुमाकोट, कोटद्वार आदि शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर भागकर सुरक्षित स्थान पर गए। आपदा परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप से जनपद क्षेत्र के अंतर्गत किसी प्रकार की हानि नहीं हुई है।
मंगलवार अपराह्न 2:51 बजे जनपद में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने में भूकंप की तीव्रता 5.5 रही। जनपद में आये भूकंप के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान द्वारा जिला आपदा परिचालन केंद्र के माध्यम से समस्त आईआरएस के अधिकारियों एवं समस्त तहसीलों में उप जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि किसी भी प्रकार के नुकसान की जानकारी प्राप्त कर जिला आपदा परिचालन केंद्र को अवगत कराए। उन्होंने बताया कि प्राथमिक सूचना के अनुसार जनपद में किसी भी प्रकार की जान माल के नुकसान की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। इसके अतिरिक्त तहसील स्तर से भी जानकारी ली जा रही है। वहीं श्रीनगर में अपराह्न 2.51 बजे के करीब भूकंप के तेज झटकों से लोग दहशत में आ गए। तेज आवाज के साथ खिड़की व दरवाजों के हिलने से लोग घरों से बाहर आ गए। इस दौरान लोग सहमे हुए नजर आए।