112 ग्राम अवैध चरस के साथ एक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी जिले की धुमाकोट पुलिस ने 112 ग्राम अवैध चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में बढ़ते नशे की प्रवृति पर अंकुश लगाने हेतु पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है। अभियान के क्रम में जनपद की धुमाकोट पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ने चैकिंग के दौरान अभियुक्त मदन सिंह रावत पुत्र रमेश सिंह रावत, निवासी नियर चौधरी हॉस्पिटल, नगला दास फेस-2, थाना फेस-2 नोएड़ा, जनपद गौतमबुद्धनगर, उत्तर प्रदेश हाल निवासी ग्राम स्यारा, पोस्ट सराईखेत, जनपद अल्मोड़ा को धुमाकोट चौक के पास से 112 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना धुमाकोट पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। एसएसपी श्रीमती श्वेता चौबे ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है या कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है अथवा किसी व्यक्ति के सार्वजनिक स्थान पर नशा करने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त होती है तो उसकी सूचना तत्काल नजदीकी थाने/आपातकालीन नम्बर डायल-112 में देकर एक नशामुक्त समाज बनाने में पुलिस का सहयोग कर अपनी भूमिका निभाएं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष धुमाकोट दीपक तिवाड़ी, कांस्टेबल राकेश कुमार, गणेश, प्रवीण भूषण आदि शामिल थे।