विधानसभा चुनाव : कोटद्वार में ढ़ाई लाख नकद व 14 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा चुनाव निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने को लेकर स्टैटिक सर्विलांस टीम लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इसी के तहत गत शुक्रवार रात को टीम ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से दो लाख 36 हजार रुपये नकद व 14 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद हुई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली व प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में स्टैटिक सर्विलांस टीम गत शुक्रवार रात को कोड़िया के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति कार से जाता हुआ दिखाई दिया। शक होने पर व्यक्ति को रोका गया और कार की तलाशी ली गई। जिसमें व्यक्ति के पास से दो लाख 36 हजार रुपये व 14 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। पुलिस के अनुसार आरोपी नकदी को लेकर आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जिस पर आरोपी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की पहचान पवन कुमार निवासी जी-97 आईआईईडी फ्लोर, 17 साकेत, साउथ दिल्ली के रूप में हुई है।