आठ पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले में अवैध शराब की तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस की सख्ती के बावजूद भी शराब तस्कर बेखौफ जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में शराब पहुंचा रहे है। थलीसैंण पुलिस ने चेकिंग के दौरान वेदीखाल-फरसाड़ी मार्ग पर एक कार से 8 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की है। शराब का बाजार मूल्य 80 हजार रूपये आंका गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया है। पुलिस के अनुसार पकड़ी गई शराब का ब्रॉड मैकडॉल है और सेल्स फॉर उत्तराखंड है।
एसएसपी ने जिलेभर में नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने और अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई को लेकर अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। थाना प्रभारी थलीसैंण सतेंद्र भंडारी ने बताया कि पुलिस मंगलवार को सुबह वेदीखाल-फरसाड़ी मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान वेदीखाल की ओर आ रही कार को जब चेक किया गया तो उससे 8 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। मामले में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही अवैध शराब को जब्त करते हुए कार को भी सीज कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पंकज सिंह निवासी ग्राम सेरा थाना थलीसैंण ने पूछताछ में बताया कि वह इस शराब को राजस्व क्षेत्र पोखड़ा से लेकर आया था और बैंजरो के आस-पास के गांवों में इसे बेचने के लिए जा रहा था। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी अमित भट्ट सहित कांस्टेबल राकेश गुंसाई भी शामिल रहे।