उल्टी-दस्त से एक बच्चे की मौत
उत्तरकाशी। चिन्यालीसौड़ के इंद्रा गांव में एक 11 वर्षीय बच्चे की गुरुवार सुबह उल्टी-दस्त के कारण मौत हो गई। इस हादसे का कारण बच्चों को नियमित दी जानेवाली आयरन की गोली की भारी डोज माना जा रहा है। चिन्यालीसौड़ के इंद्रा गांव निवासी शैलेंद्र पंवार ने बताया कि गुरुवार सुबह प्रियांशु पंवार उम्र 11 वर्ष पुत्र राजेंद्र पंवार की उल्टी-दस्त के कारण मौत हो गई। उन्होंने बताया कि प्रियांशु जूनियर हाई स्कूल कंडई में कक्षा 6 का छात्र है। बुधवार रात को प्रियांशु ने आयरन की गोली की ओवर डोज ली और लेट गया। देर रात उसे उल्टी पेचिश की शिकायत शुरू हुई। सुबह परिवार के लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ लेकर आए। जहां पहुंचने से पूर्व उनकी मौत हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डक्टर नवीन पंचोला ने बताया की परिजन सुबह 8 बजे अस्पताल ले आए। लेकिन इससे पूर्व ही वह दम तोड़ चुका था। अधिक उल्टी-दस्त मौत का कारण रहा। प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद पंवार ने बताया कि मृतक को पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। वहीं बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।