एक लाख 18 हजार 433 मतदाता करेंगे भाग्य का निर्णय
कोटद्वार निकाय चुनाव में सबसे अधिक 59,866 महिला मतदाता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार नगर निगम चुनाव में महापौर पर किसकी ताजपोशी होगी इसका निर्णय एक लाख 18 हजार 433 मतदाता करेंगे। मतदाताओं में सबसे अधिक 59,866 महिला मतदाताओं की संख्या है। गत चुनाव के मुकाबले इस वर्ष मतदाताओं की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है।
23 जनवरी को होने वाले कोटद्वार नगर निगम के चुनाव के लिए जिला व तहसील प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। 40 वार्डों वाले नगर निगम में इस बार के चुनाव में 1,18,433 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 59,866 महिला मतदाता व 58,541 पुरुष मतदाता है। पिछले चुनाव की तुलना में इस बार करीब 14 हजार मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। 40 वार्ड वाले कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में मतदान के लिए 108 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। जिसमें 62 बूथ सामान्य हैं। 33 बूथ संवेदनशील और 13 अति संवेदनशील बूथ चिह्नित किए गए हैं। नगर निगम क्षेत्र में कुल 1,18,433 मतदाता शामिल हैं। जिसमें से 59,866 महिला मतदाता व 58,541 पुरुष मतदाता व 26 अन्य मतदाता शामिल हैं। इससे पहले वर्ष 2018 में हुए चुनाव में 1,07,350 मतदाता थे।
जनता के दरवाजे पर प्रत्याशी
निकाय चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब प्रत्याशी जनता के दरवाजे पर दस्तक देने लगे हैं। पूर्व में पार्षद रह चुके प्रत्याशी अपने कार्यकाल में हुए कार्यों को गिनवा रहे हैं। तो नए प्रत्यशी बेहतर विकास का दावा कर रहे हैं। महिला प्रत्याशी वार्ड का बेहतर विकास करने के साथ ही महिला सशक्तिकरण की भी बात कर रही हैं। वहीं, निकाय चुनाव में महापौर के प्रत्याशियों ने चुनाव को धार देने के लिए वार रूम तैयार कर लिया है। यहां प्रत्याशियों की अलग-अलग टीमें इंटरनेट मीडिया व फोन काल से जनता को साधने के प्रयास में जुटे हुए हैं। भाजपा व कांग्रेस ने इसके लिए विशेष तैयारी की हुई है। मतदाताओं को साधने के लिए चालीस वार्डों में टीमें बनाई जा रही हैं।