शक्ति नहर में गिरी कार, एक लापता
विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक कार अनियंत्रित होकर शक्ति नहर में समा गई। कार में सवार एक व्यक्ति अभी लापता है, जबकि दूसरे व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने सकुशल बाहर निकाल दिया। लापता व्यक्ति की तलाश में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम शक्ति नहर में सर्च अभियान चला रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह जसविंदर सिंह सैनी पुत्र सुमेर चंद, निवासी डंडी (हरियाणा) और राशिद (35) पुत्र मौ़ अलाउद्दीन निवासी समस्तीपुर (बिहार) भीमावाला में यमुना नदी पर बन रहे पुल का निर्माण कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते हैं। शनिवार सुबह दोनों यमुनानगर से वापस कार्यस्थल की ओर जा रहे थे। भीमावाला के निकट सुबह करीब साढ़े आठ बजे उनकी कार अनियंत्रित होकर शक्तिनहर में समा गई। कार को शक्ति नहर में गिरते हुए भीमावाला के ग्रामीणों ने देखा जो तुरंत मौके पर पहुंचे और कार सवार जसविंदर को रस्सी के सहारे सकुशल बाहर निकाल दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन दूसरे व्यक्ति का पता नहीं चल पाया। शहर कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि नहर में समाई कार को भी निकाल दिया गया है, लेकिन कार सवार राशिद का अभी तक पता नहीं चल पाया है। रेस्क्यू अभियान जारी है।