गौरैया संरक्षण को बांटे एक हजार नेस्ट बॉक्स
-गौरैया बचाने को 25 सालों से संघर्षरत शिक्षक कुकरेती को किया गया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विश्व गौरैया दिवस पर जय देव भूमि फाउंडेशन की ओर से बालासौड़ स्थित एक रिसोर्ट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पिछले 25 वर्षों से गौरैया संरक्षण को समर्पित शिक्षक दिनेश चंद्र कुकरेती ने लोगों को एक हजार नेस्ट बॉक्स निशुल्क बांटे। कार्यक्रम में शिक्षक कुकरेती को कई लोगों की ओर से उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया।
[pdf-embedder url=”https://dainikjayantnews.com/wp-content/uploads/2022/03/add.pdf”]
कार्यक्रम में विजय जुयाल ने बतौर मुख्य अतिथि व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मुरली सिंह रावत बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। इस मौके पर मुरली सिंह रावत ने शिक्षक कुकरेती के प्रयास की सराहना की और अन्य लोगों से भी विलुप्त होते पक्षियों के संरक्षण की अपील की। विजय जुयाल ने कहा कि विलुप्त होती पक्षियों की प्रजाति को बचाने के लिए सभी को आगे आना होगा। क्योंकि यह प्रकृति के साथ ही मनुष्य जीवन के लिए भी घातक है। जय देव भूमि फाउंडेशन की ओर से दिनेश चंद्र कुकरेती को स्मृति चिह्न व शॉल भेंट की गई। दिनेश कुकरेती अभी तक 16 हजार नेस्ट बॉक्स निशुल्क बांट चुके हैं। उनका कहना है कि इन पक्षियों के विलुप्ति की कगार पर पहुंचने के पीछे भी हम मनुष्य ही कारण हैं। रेडिएशन के कारण पक्षी अपना जीवन खोते जा रहे हैं। यदि अभी हम इसकी गंभीरता को नहीं समझे तो आने वाले समय में इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।