ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के इतिहास विभाग द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने पुस्कृत किया। इस प्रतियोगिता में करिश्मा बीए पंचम सेमेस्टर को प्रथम स्थान, साक्षी, रोजिया बीए प्रथम वर्ष ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान एवं शुभम चन्द्र भारद्वाज बीए द्वितीय वर्ष को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विभाग प्रभारी डॉ. प्रवीन जोशी, जुनीष कुमार, डॉ. नवरत्न सिंह, डॉ. धनेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।