ऑनलाइन एनसीसी कैंप 6 से 11 जुलाई तक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। 31 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी उत्तराखंड डायरेक्ट्रेट के निर्देश पर एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब के तत्वाधान में
ऑनलाइन कैंप का आयोजन 6 से 11 जुलाई तक किया जायेगा। कैंप में डॉ- पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय
स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के 15 एनसीसी कैडेट्स समेत उत्तराखण्ड के 62 कैडेट्स प्रतिभाग करेगें।
महाविद्यालय की एनसीसी प्रभारी डॉ- तनु मित्तल ने बताया कि 31 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी उत्तराखंड
डायरेक्ट्रेट के निर्देश पर एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब के तत्वाधान में ऑनलाइन कैंप का आयोजन किया जा रहा हैं।
जिसमें महाविद्यालय के 15 कैडेट्स का चयन हुआ है। शनिवार को महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो- जानकी पंवार ने गूगल
मीट के माध्यम से एनसीसी प्रभारी डॉ- तनु मित्तल एवं चयनित कैडेट्स को बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत देश की
राष्ट्रीय एकता का प्रतीक एवं सुंदर संदेश है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र राज्य के कैडेट्स को अपनी संस्कृति]
रीति&रिवाज] इतिहास और परंपरा को परिचित कराने का यह सबसे बेहतर मंच है। जिस प्रकार इडली और डोसा दक्षिण
भारत के खान&पान की पहचान है उसी प्रकार हमें अपने उत्तराखंडी व्यंजनों को जैसे अरसे] मंडुए की रोटी और कंडाली
के साग को राष्ट्रीय पहचान दिलानी होगी। एनसीसी प्रभारी डॉ- तनु मित्तल ने बताया कि चयनित कैडेट्स ने अपने सभी
ऑनलाइन प्रदर्शन की तैयारी कर ली है। कैडेट्स द्वारा गढ़वाली और कुमाऊंनी संस्कृति पर नृत्य नाटिका तैयार की है।
शनिवार को गूगल मीट पर पूर्वाभ्यास किया गया। कैम्प में महाराष्ट्र से 50 कैडेट्स] लैंसडौन कॉलेज के 2 कैडेट्स]
कोटद्वार कॉलेज] ऋषिकेश कॉलेज और गुरूकुल कांगड़ी कॉलेज हरिद्वार] शांति कुंज कॉलेज हरिद्वार के 15&15 कैडेट्स
प्रतिभाग करेगें।