ऑनलाइन प्रवेश लेने वाले बच्चों के पठन-पाठन का ब्योरा मांगा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। गढ़वाल मंडल के अपर शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा एसपी खाली ने मंडल के विभिन्न जनपदों के जिला शिक्षा अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण के मौजूदा दौर में स्कूलों में ऑनलाइन प्रवेश लेने वाले बच्चों के पठन-पाठन को लेकर किए गए कार्यों का ब्योरा मुहैया कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
अपर शिक्षा निदेशक खाली ने कोरोना के मद्देनजर बेसिक स्कूलों में ऑनलाइन प्रवेश के अलावा कम छात्र संख्या के कारण बंद हुए स्कूलों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समय-समय पर अपने अधीन कार्यालयों का निरीक्षण कर कार्मिकों की समस्याओं का निस्तारण करें। कोरोना संक्रमण के मौजूदा दौर को देखते हुए उन्होंने कहा कि विभाग के जो कार्यालय खुले हैं, उनको हर रोज सैनिटाइज किया जाए। बैठक में अपर शिक्षा निदेशक खाली ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से जीर्ण-शीर्ण हुए स्कूलों की रिपोर्ट भी मुहैया कराने के निर्देश देते हुए कहा कि संक्रमण के इस दौर में पठन-पाठन प्रभावित न हो, इसके लिए अधिकारी हर संभव प्रयास करें। ऑनलाइन बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक पौड़ी कुंवर सिंह रावत, चमोली के डीईओ नरेश, रुद्रप्रयाग के डीईओ विद्या शंकर चतुर्वेदी, देहरादून के डीईओ राजेंद्र सिंह, हरिद्वार के डीईओ आनंद भारद्वाज, टिहरी के डीईओ राजेंद्र सिंह, समेत कई उप खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद थे।