ऑनलाइन योगासन प्रतियोगिता में आकांक्षा ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। राजकीय महाविद्यालय सतपुली में नमामि गंगे समिति के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर फिट इंडिया फिट विषय पर आयोजित ऑनलाइन योगासन प्रतियोगिता का परिणाम घोषित का दिया गया है।
प्रतियोगिता में महाविद्यालय के तीनों संकायों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। आकांक्षा बीए द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, प्रियंका बीए द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान और साक्षी बीए द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आरके त्यागी ने सभी छात्र-छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. राकेश इस्टवाल, डॉ. पूजा, डॉ. रितु राज पंत ने निभाई। प्रतियोगिता के आयोजन में डॉ. दीप्ति, डॉ. हिमानी, डॉ. वीर सिंह, डॉ. मोहन कुकरेती, डॉ. संत कुमार, ईश मोहन कुकरेती ने अहम भूमिका निभाई।