मीट मार्केट में ही खुलें मीट की दुकानें
बागेश्वर। नगर के कई स्थानों पर मीट, मुर्गा और मछली की दुकानें संचालित हो रही हैं। इसपर जिला बार ऐसोसिएशन में आक्रोश जताया है। उन्होंने डीएम से शिकायत कर दुकानों को व्यवस्थित कराने की मांग की है। मंगलवार को जिला बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद भट्ट के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने डीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि बाबा बागनाथ की नगरी में मांस की दुकानें जगह-जगह खुल गई हैं। जबकि पालिका ने भागीरथी नाले के ऊपर मीट मार्केट बनाया है। जहां अभी तक स्लाटर हाउस नहीं है। यहां के अतिरिक्त दुकानें भी संचालित हो रही हैं। अवैध रूप से दुकानों का संचालन हो रहा है। जगह-जगह गंद्गी बनी हुई है। जिससे पर्यटकों को भी परेशानी हो रही है। देवभूमि में पहले तो शराब और मांस की दुकानें शहर से दूर होनी चाहिए थी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका है। उन्होंने अवैध रूप से संचालित हो रही दुकानों को बंद कराने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान उपाध्यक्ष राजेश रौतेला, गोविंद भंडारी आदि थे।