ऑपरेशन मर्यादा : शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जनपद पुलिस की ओर से पर्यटन सीजन को देखते हुए ऑपरेशन मर्यादा चलाया जा रहा है। जिसके तहत पर्यटन स्थलों पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गत बुधवार रात भी पुलिस ने लैंसडौन में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।
प्रभारी निरीक्षक लैंसडौन मनिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि गत बुधवार रात लैंसडौन के गांधी चौक पर धर्मेश चौधरी, अरविंद, अली निवासीगण ग्राम नारंगपुर जिला अमरोहा शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे थे। जिस पर तीनों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। उन्होंने चेतावनी दी कि कोई भी पर्यटन स्थलों पर हुड़दंग मचाकर माहौल खराब करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।