पिथौरागढ़। पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी को भारतीय सेना के शौर्य की गाथा बताते हुए भाजपा ने यहां तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान मुख्य वक्ता दर्जा राज्य मंत्री गणेश भंडारी ने कहा भारतीय सेना की वीरता ने देश के हर नागरिक को गर्व से भर दिया है। शनिवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश धामी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा को क्षेत्र के ब्लॉक सभागार से अंबेडकर पार्क,विवेकानंद चौक,गांधी चौक होते हुए लोनिवि के विश्राम गृह पर समाप्त किया गया। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष इन्द्र लुंठी, सहकारी बैंक के निवर्तमान अध्यक्ष मनोज सामंत, बेला शर्मा,शकुंतला आगरी,लीला कुंवर, धनुली बिष्ट, राजेश्वरी देवी, नर्मदा रावल, राधा मार्तोलिया, लीला धामी, कैलास धामी, होशियार बिष्ट, दुर्गा बिष्ट ,हरीश धामी, भूपाल बहादुर,कृष्णा गर्ब्याल,गोपाल सिंह,हरक सिंह,मोहन बहादुर,जगत गंडी,ललित थापा,हरीश धामी आदि रहे।