केदारनाथ यात्रा संचालन का तिरुपति बालाजी ट्रस्ट की तर्ज पर करने का किया विरोध
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाओं को तिरूपति बालाजी की तर्ज पर संचालित करने का तीर्थपुरोहितों ने विरोध किया है। कहा कि केदारनाथ धाम की भौगोलिक परिस्थिति पूरी तरह भिन्न है इसलिए यहां की यात्रा अपने आप में अलग ही है। केदारनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर बदरी-केदार मंदिर समिति व तिरुपति बालाजी ट्रस्ट के बीच एमओयू की खबरें आने से तीर्थ पुरोहितों में आक्रोश पैदा होने लगा है। तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि तिरुपति बालाजी और केदारनाथ मंदिर में बड़ा अंतर है। केदारनाथ मंदिर हिमालय की गोद में 12 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है, जबकि तिरुपति बालाजी मंदिर मैदानी क्षेत्र में स्थापित है। ऐसे में तिरुपति बालाजी ऐक्ट को केदारनाथ धाम में लागू किए जाने का विरोध किया जाएगा। विश्व प्रसिद्घ केदारनाथ धाम में बेहतर व्यवस्थाएं बनाने को लेकर आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी ट्रस्ट व बदरी-केदार मंदिर समिति के बीच एमओयू की खबरें आने के बाद तीर्थ पुरोहित समाज में प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश पैदा हो गया है।