परिवार बचाने के लिए एकजुट हो रहा विपक्ष : निशंक
देहरादून(सं)।पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि आम चुनावों से पहले विपक्षी दलों की एकता सिर्फ अपने- अपने परिवार बचाने के लिए है। उन्होंने कहा कि देश में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रही है। सोमवार को भाजपा के मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता के दौरान निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दस सालों के दौरान ऐतिहासिक कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि आजादी से 2013 तक जितने विकास कार्य हुए उससे अधिक काम मोदी सरकार के दस सालों में किए गए। इसी का नतीजा है कि आज पूरी दुनियां में भारत को सम्मान की नजर से देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब देश की पहचान भ्रष्टाचारी देश के रूप में थी। लेकिन आज पूरी दुनियां भारत को एक शक्ति केंद्र के रूप में देखती है। उन्होंने इस दौरान कहा कि राज्य में भी पिछले दस सालों के दौरान कई ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं। इस अवसर पर विधायक सविता कपूर, मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, पुनीत मित्तल, सुरेश जोशी,राजेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।
पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे निभाने को तैयार
पत्रकार वार्ता के दौरान निशंक से पूछा गया कि हरिद्वार से पार्टी ने उनका पत्ता काट दिया है। इस पर उन्होंने कहा कि उनका कोई पत्ता नहीं कटा है बल्कि पत्ते अभी भी उन्हीं के पास हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद और केंद्रीय मंत्री बनाया। आगे जो भी जिम्मेदारी उन्हें दी जाएगी वह उसे निभाने को तैयार है। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि त्रिवेंद्र रावत हरिद्वार सीट से पांच लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य की सभी सीटों पर भाजपा रिकार्ड मतों से जीतने जा रही है।