विपक्षी दलों ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
देहरादून। विपक्षी दल और जन संगठनों ने सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। राज्यपाल से मांग की है कि सरकार को निर्देशित किया जाए कि वह कानून और संविधान के अनुरूप काम करें। बुधवार को जन संगठनों से जुड़े लोग डीएम दफ्तर पर पहुंचे। कहा कि राज्य के प्रत्येक का नागरिक की सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। हल्द्वानी में निर्दोष दुकानदारों को धर्म के आधार पर निशाना बनाया गया था, जिस पर कोई कारवाई नहीं हुई। गैर कानूनी तरीकों से लोगों को हिरासत में रखा जा रहा है। आठ फरवरी को हुई हल्द्वानी के वनभूलपुरा में निंदनीय घटना हुई है। इस क्षेत्र में लोगों की संपतियों और गाड़ियों पर हुई तोड़फोड़ पर कोई जांच नहीं और कानूनी प्रक्रिया की धज्जियां उड़ा कर लोगों को बेदखल किया जा रहा है। इस मौके पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) राज्य सचिव इंद्रेश मैखुरी, अल इंडिया किसान सभा के प्रदेश महामंत्री गंगाधर नौटियाल, शंकर गोपाल, राजेंद्र शाह, मुकेश उनियाल, राजेन्द्र पुरोहित, अनंत आकाश, लताफत हुसैन, नवनीत गुसाईं, बालेश बबानिया,भगवन्त सिंह पयाल, रविन्द्र नौडियाल, एजाज अहमद उपाध्यक्ष आदि मौजूद रहे।