डोडा हमले पर विपक्ष ने पीएम मोदी को घेरा, कहा – आप तो कहते थे घर में घुस कर मारेंगे, लेकिन यहां तो…
नई दिल्ली ,जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकी घटनाओं के खबरें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सोमवार की देर रात सेना के जवानों और आतंकियों के बीच डोडा में मुठभेड़ हुई। इस दौरान वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान भी मौजूद थे। बताया गया कि अनंत के चार जवान और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। अब इस मामले में मोदी सरकार पर विपक्ष लगातार हमलवार है और विपक्ष का कहना है कि पीएम मोदी तो कहते थे कि घर में घुसकर मारेंगे लेकिन इसा उल्टा हो रहा है।
सीना 56 इंच से कम हो गया है क्या…
इस मामले में ्रप्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते थे हम घर में घुस कर मारेंगे। फिर यह क्या हो रहा है ? यह सरकार की विफलता है। वे आतंकवाद को नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं। डोडा में जो कुछ भी हुआ है वह बहुत खतरनाक है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में अचानक से कुछ समय से लगातार आतंकी घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में पीएम मोदी को जवाब देना चाहिए। ओवैसी ने कहा कि वो देश को बताएं कि उनका सीना 56 इंच से कम हो गया है क्या ?
राहुल गांधी ने भाजपा को घेरा
आंकड़ों की मानें तो बीते तीन साल में जम्मू में आतंकी हमलों में 47 जवानों की मौत हो चुकी है। कश्मीर में सेना पर बार-बार हो रहे हमलों पर सियासी बवाल शुरू हो गया है. लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि सिर्फ खोखले भाषण और झूठे वादे की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। आतंकी हमलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
00