मालन नदी में चुगान पर प्रतिबंध लगाने का विरोध
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ट्रैक्टर-ट्रॉली संचालकों ने मालन नदी में चुगान पर प्रतिबंध लगाने का विरोध किया है। कहा कि चुगान पर प्रतिबंध लगने से जहां सरकार को आर्थिक नुकसान हो रहा है। वहीं, ट्रैक्टर-ट्रॉली संचालकों के समक्ष भी परेशानियां खड़ी हो रही हैं। शासन-प्रशासन को जल्द ही चुगान की अनुमति देनी चाहिए।
समस्या के संबंध में संचालकों ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी उमेश पांथरी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ट्रैक्टर स्वामी राजेंद्र सिंह रावत, विक्रम सिंह, अनिल कुमार ने कहा कि वर्तमान में मालन नदी पर चुगान पूरी तरह से बंद है, जिससे राज्य सरकार को राजस्व का बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है। कहा कि चुगान बंद हो जाने से स्थानीय ट्रैक्टर स्वामियों का भी रोजगार ठप हो रखा है। विकास कार्यों के लिए भी दूसरे प्रदेशों से निर्माण सामग्री मंगाई जा रही है। जिससे स्थानीय लोगों को भी अपने भवन निर्माण के लिए मंहगें दामों पर रेत, बजरी खरीदनी पड़ रही है। जिससे क्षेत्र की जनता को आर्थिक नुकसान हो रहा है। उन्होंने जनहित में मालन नदी में चुगान के लिए खोले जाने के लिए संबधित विभाग को निर्देशित करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में वीरेंद्र प्रसाद, सर्वेश कुमार बंटी कुमार, कुलवीर सिंह, विजय धनगर, मोती राम शामिल रहे।