व्यवसायिक रूप से संचालित किए जा रहे हैं निजी वाहन, कार्रवाई की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पर्वतीय टैक्सी, मैक्सी महासंघ ने निजी वाहनों को व्यवसायिक रूप से चलाए जाने पर रोष व्यक्त किया है। कहा कि कई बार शिकायत के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नतीजा व्यवसायिक वाहनों के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा होता जा रहा है। कहा कि ब्ला-ब्ला एप से सबसे अधिक सवारियां बैठाई जा रही है। ऐसे में इस एप के संचालन को रोका जाना चाहिए।
समस्या को लेकर महासंघ के सदस्यो ं ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया। महासंघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ब्ला-ब्ला एप के माध्यम से निजी वाहन सवारियां भरकर ले जा रहे है। जिससे परिवहन व्यवसाय के लिए अधिकृत वाहन स्वामी खाली बैठे हुए है। जिससे वाहन स्वामी हताश व निराश है। कहा कि चारधाम यात्रा पर भी दूसरे प्रदेशों व निजी वाहन स्वामियों का कब्जा हो गया है। कहा कि कई बेरोजगार युवकों ने बैंकों से ऋण लेकर वाहन खरीदे है, लेकिन निजी वाहनों के कारण उनका व्यवसाय चौपट होता जा रहा है, जिससे वे बैंक का ऋण भी नहीं चुका पा रहे हैं। उन्होंने इस एप के संचालन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।