पुरानी पेंशन बहाली को एक मंच पर आना होगा
श्रीनगर गढ़वाल : राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिव सिंह नेगी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पुरानी पेंशन को दोबारा लागू करने के लिए सभी को एक मंच पर आना होगा। कहा कि एकजुट होकर ही पुरानी पेंशन बहाली जैसे बड़े उद्देश्य को प्राप्त किया जा सकता है। नेगी ने कहा कि यह लाखों लाख कार्मिकों का संघर्ष का प्रतिफल था की सरकार को मानना पड़ा कि एनपीएस से कार्मिकों के आर्थिक हित सुरक्षित नहीं हैं और मजबूर होकर सरकार न यूपीएस को लागू करने का निर्णय किया। उन्होने सभी संगठनों को एक मंच पर आकर पूरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष करने की अपील की। (एजेंसी)