उत्तराखंड

पुरानी पेंशन बहाली की मांग करने वाले कर्मचारियों पर हरियाणा में लाठीचार्ज का विरोध

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। एनएमओपीएस उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक में हरियाणा में कर्मचारियों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध किया गया।
प्रांतीय कार्यकाल धर्मपुर में प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्युली की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा की हरियाणा सरकार ने शिक्षक, कर्मचारियों का दमन किया है। इसका विरोध होगा। वक्ताओं ने इसको हिटलरशाही करार देते हुए कहा कि जो शिक्षक, कर्मचारी सरकार के कार्यो को जनजन तक पहुंचाने का काम करते हैं उन्ही पर हरियाणा सरकार एवं हरियाणा पुलिस ने दमनात्मक कार्रवाई की।ऐसी दमनात्मक कार्रवाई का उत्तराखंड एनएमओपीएस के सभी सदस्य हरियाणा सरकार की कड़े से कड़े शब्दों में निन्दा करते हैं, ऐसा ही रवैया कर्मचारियों के प्रति हिमाचल प्रदेश की पूर्व सरकार के पूर्व माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने अपनाया था जिसकी कीमत उनको अपने मुख्यमंत्री पद से चुकानी पड़ी और सरकार बनाने में नाकाम रहे,यही रवैया माननीय खट्टर जी का रहा तो नि:संदेह चुनाव में गम्भीर परिणाम भुगतने होंगें। चर्चा में कल हुई एनएमओपीएस उत्तराखंड की शाखा उत्तरकाशी के सफल शंखनाद रैली के लिए पूरी प्रांतीय कार्यकारिणी ने बधाई प्रेषित की, और सभी प्रतिभाग करने वाले शिक्षक एवं कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए,मंडल स्तरीय महासम्मेलन एवं महारैली हल्द्वानी में प्रतिभाग करने का आवाहन किया । सभी सम्मानित साथियों से आवाहन किया जाता है किया जाता है कि 26 फरवरी को हल्द्वानी में होने वाली शंखनाद महारैली में जरूर प्रतिभाग करेंगे।
बैठक में प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमोहन रावत, महासचिव मुकेश रतूड़ी, प्रांतीय प्रचार मंत्री हर्षवर्धन जमलोकी, कोषाध्यक्ष शांतुन शर्मा, प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार, मनोज अवस्थी, पुष्कर राज बहुगुणा, हेमलता कजालिया, सुनील गुसाईं, अमित शेखर नेगी, रूचि पैन्यूली, जयंत कुमार सचिव, स्नेहलता बिजल्वाण उपाध्यक्ष, अभिषेक कुमार , लक्ष्मी देवी कोषाध्यक्ष, हेमन्त कुमार , संजय जुयाल , अमित कुमार , सुधीर कुमार , उर्मिला दिवेदी,किशन दत्त सेमल्टी, महेंद्र रावत, लक्ष्मीकांत चौहान अरविंद पाल, विनोद मल्ल,मनीष सती,सी के शर्मा,किशन सेमल्टी, परशुराम कोठारी, वीरेंद्र कुमार, विनोद तिवारी,आकाश वर्मा ,प्रतिभा पंवार, विनोद मैखुरी , अमन उपध्याय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!