बोराखेत में डंपिग जोन बनाने का विरोध
पिथौरागढ़। बोराखेत में डंपिग जोन बनाए जाने की सुगबुगाहट से ग्रामीणों में आक्रोश है। बुधवार को ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने डंपिग जोन का विरोध करते हुए कहा कि क्षेत्र में डंपिग जोन बनने से आसपास का वातावरण दूषित होगा। साथ ही प्रातिक स्रोतों का पानी भी पानी योग्य नहीं रहेगा। ग्रामीणों ने एसडीएम से गांव में डंपिग जोन न बनाए जाने की मांग की है। अगर विरोध के बावजूद भी कूड़ा क्षेत्र में डाला गया तो वे सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे। ज्ञापन देने वालो में महेश कुमार, भूपाल राम, फकीर राम, जगदीश चन्याल, सुनील, मनोज कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।