कूड़ा निस्तारण जोन बनाने का विरोध
बागेश्वर। रियूनी लखमारा के पनियागाड़ तोक के पास कानी गधेरे में कूड़ा निस्तारण जोन बनने की सुगबुगाहट से ग्रामीण भड़क गए। नाराज ग्रामीणों ने इसके विरोध में जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को दरकिनार किया गया तो विधानसभा चुनाव के बाद बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ग्राम प्रधान रियूनी लखमारा के ग्राम प्रधान कैलाश राम के नेतृतव में ग्रामीण सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ उन्होंने प्रदर्शन किया। यहां उन्होंने जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन कार्यालय में सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि उनकी ग्राम सभा के पनियागाड़ तोक के पास कानी गधेरे में शासन-प्रशासन द्वारा कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाने का प्रस्ताव पास किया है। बगैर जनप्रतनिधियों और क्षेत्र के लोगों को विश्वास में लिया गया निर्णय है। बगैर ग्रामीणों की मर्जी से गांव में इस तरह का प्रस्ताव कतई पास नहीं होने दिया जाएगा। इसकी सूचना पहले भी वह एसडीएम गरुड़ को दे चुके हैं। उनके गांव के अलावा क्योटिया, भागचौरी, जैंसर, टुकुरा आदि गांव भी इसके विरोध में खड़े हैं। जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन आदि मौजूद रहे।