महाविद्यालय कोटद्वार के प्राध्यापक संघ ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के विद्यार्थियों ने सेल्फी से उपस्थिति देने पर रोष व्यक्त किया है।
विद्यार्थियों की मांग को जायज मानते हुए महाविद्यालय प्राध्यापक संघ ने प्राचार्य के माध्यम से निदेशक उच्च शिक्षा को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 27 मार्च 2025 को जारी शासनादेश तथा निदेशक, उच्च शिक्षा, हल्द्वानी द्वारा दिनांक 29 मार्च 2025 को निर्गत पत्र के माध्यम से राज्य के समस्त राजकीय महाविद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि छात्र-छात्राओं की 75 प्रतिशत न्यूनतम उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए तथा उपस्थिति को जियो टेक मोबाइल एप के माध्यम से सेल्फी लेकर दर्ज किया जाए। कहा कि एप के माध्यम से सेल्फी लेकर उपस्थिति दर्ज कराने की प्रक्रिया व्यवहारिक नहीं है। छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के साथ सेल्फी के दौरान उनकी निजता एवं डाटा से छेड़छाड़ होने की आशंका जताई है। ज्ञापन में सुझाव दिया गया है कि इस व्यवस्था के स्थान पर बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली को लागू किया जाना चाहिए। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में डा. वसंतिका कश्यप, डा. प्रियंका अग्रवाल, डा. अभिषेक गोयल, डा. सरिता चौहान और डा. मीनाक्षी वर्मा सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक शामिल रहे।