प्रदेश में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
देहरादून। मौसम विभाग ने राज्य में 11 सितम्बर तक भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अपने पहले के पूर्वानुमान में संशोधन करते हुए येलो अलर्ट को ऑरेंज में बदला गया है। बारिश के लिहाज से राज्य में आने वाले कुछ दिन संवेदनशील हो सकते हैं। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं कहीं तीव्र बारिश के साथ ही भारी से भारी बारिश हो सकती है। कहीं कहीं आकाशीय बिजली चमकने व गर्जना भी होगी। भारी से भारी बारिश व तीव्र बौछार होने के चलते संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन, पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क मार्ग अवरुद्ध रहने, मैदानी क्षेत्रों के निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है। यात्रियों से भारी बारिश के मद्देनजर पहाड़ी इलाकों में यात्रा को टालने का सुझाव दिया गया है। स्थानीय प्रशासन को भी एहतियाती तौर पर सुरक्षा उपाय करने व आपात स्थिति का सामना करने को अलर्ट किया गया है।