पूर्व सैनिक के साथ अभद्र व्यवहार करने पर भड़का संगठन
डीएम कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : रिखणीखाल थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मी द्वारा पूर्व सैनिक के साथ चेकिंग के दौरान अभ्रद करने पर पूर्व सैनिक कल्याण संगठन पौड़ी ने डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। मौके पर पूर्व सैनिकों ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर उक्त पुलिसकर्मी को निलंबित करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जल्द ही कार्रवाई नहीं होने पर पूर्व सैनिकों ने धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
सोमवार को पूर्व सैनिक कल्याण संगठन ने डीएम कार्यालय के बाहर हेमवती नंदन बहुगुणा मूर्ति स्थल पर नारेबाजी की। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने कहा कि बीती 25 अप्रैल को पूर्व सैनिक महावीर सिंह नेगी दोपहिया वाहन से अपने गांव डाबरी वल्ली से रिखणीखाल जा रहे थे। रास्ते में उनको दो वृद्ध महिलाएं मिलीं, जिनमें से एक का स्वास्थ्य खराब था। कहा कि पूर्व सैनिक ने महिलाओं को अपनी स्कूटी में बैठा दिया। रिखणीखाल के पास चेकिंग के दौरान उनको रोक लिया और एक पुलिस कर्मी द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। कहा कि इस घटना से पूर्व सैनिकों में भारी रोष बना हुआ है। चेतावनी दी कि जल्द ही उक्त पुलिसकर्मी पर कार्रवाई नहीं की तो सभी पूर्व सैनिक धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, उक्रांद नेता आशुतोष नेगी, अतुल नेगी, कल्याण सिंह रावत, कुलदीप नेगी, संतन भंडारी, नरेंद्र सिंह, शंकर सिंह, सुरेश नेगी, अमर रावत, अनिल धस्माना, विमल नेगी, हर्ष रावत आदि शामिल थे।