पारदर्शिता के साथ होंगे सांगठनिक चुनाव: नायक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कांग्रेस के सांगठनिक चुनाव की जिम्मेदारी मिलने के बाद कोटद्वार पहुंचे वरिष्ठ नेता रामलाल नायक ने पूरी पारदर्शिता के साथ सांगठनिक चुनाव करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करना होगा।
कोटद्वार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए रामलाल नायक ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि सदस्यों की राय के आधार पर पदाधिकारियों का चुनाव किया जाएगा। संगठन को धरातल पर मजबूत किया जाएं इसके लिए योजनाएं तैयारियां की जाएंगी। कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश की आजादी से आज तक जनता की समस्याओं के निराकरण को काम किया है। कांग्रेस आमजन की आवाज है। जिलाधिकारी डॉ.चंद्रमोहन खर्कवाल ने कहा कि पूरे देश के अधिकांश प्रदेशों में पार्टी के सांगठनिक निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री जसवीर राणा, महिला प्रदेश महामंत्री रंजना रावत, रूपेंद्र नेगी, अमित राज सिंह, प्रवेश रावत, मदन सिंह रावत, महेंद्र पाल सिंह, धीरेंद्र सिंह, सुनील दत्त सेमवाल, शकुंतला चौहान, प्रीति सिंह, रमेश चंद्र खंतवाल, सूरज कांती, बृजपाल नेगी आदि मौजूद रहे।