स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया
चमोली। सेवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने यहां नए बस अड्डे पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसमें चिकित्सकों ने 50 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य जांच कर निरूशुल्क दवा का वितरण किया। शिविर में मौजूद चिकित्सकों ने बताया कि लोगों में आई फ्लू, वायरल फीवर, सहित अन्य रोगों के लक्षण पाए गए। जिन्हें दवा के साथ परामर्श भी दिया गया। चिकित्सकों ने बताया कि मौसम परिवर्तन और बरसात के चलते कई प्रकार के रोग इन दिनों होते हैं। जिनसे बचने के लिए उबले पानी के साथ ही अन्य प्राथमिकताएं अपनानी पड़ती है। वहीं नगर में आई फ्लू भी बढ़ रहा है। जिसके लिए लोगों को विशेष परामर्श दिया गया है। चिकित्सकों की टीम में डा़ एपी हटवाल, डा़ प्रदीप पुंडीर, डा़ संजय नौटियाल आदि शामिल थे। इस मौके पर जिला प्रचारक सौरभ, नगर कार्यवाह भरत दानू, सह कार्यवाह दिनेश कुनियाल, प्रह्लाद सती, अंकुश, रामेश्वर प्रसाद सती, बीके उपाध्याय, भगवती बेंजवाल, बीएस असवाल आदि मौजूद थे।