राइंका बैरांगणा में हुआ बहुदेशीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
चमोली। चमोली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में रविवार को राजकीय इंटर कलेज बैरांगणा में जिला जज नरेन्द्र दत्त की अध्यक्षता में बहुदेशीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों को कानूनी अधिकारों और विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया गया। शिविर में स्टलों का निरीक्षण करते हुए जिला जज ने कोविड से सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित प्रिकशन डोज टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया। शिविर के मुख्य अतिथिध्जिला जज ने अपने संबोधन में भारतीय संविधान मे निहित कानूनी प्राविधानों के संबध में जानकारी दी। बताया कि प्रत्येक नागरिक को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय प्राप्त हो सके, इसी उददेश्य से आम जनता के हित को सुरक्षित रखने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 का कानून बनाया गया है और इस अधिनियम के द्वारा असहाय और निर्बल वर्गो तक कानूनी सहायता पहुंचाने का प्रयास किया गया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सचिन कुमार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिवध्सिविल जज(सीडी) सिमरनजीत कौर ने महिला हिंसा, महिला एवं बाल उत्पीडन, अधिनियम, बालश्रम, पक्सो एक्ट, बाल विवाह, जुनाइल एक्ट, साइबर क्राइम आदि के संबध में विस्तार से जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि जिले में प्राधिकरण की ओर से पैरालीगल वालैटियर कार्यरत है। इनके माध्यम से निर्बल एवं असहाय लोगो को अपना मुकदमा लडने के लिए निशुल्क सहायता दी जा रही है। बहुउददेशीय शिविर मे जहां कानूनी जानकारी दी गई वही विभागीय अधिकारियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी शिविर में आये लोगो को दी। विधिक साक्षरता शिविर में एलोपैथिक द्वारा 136, होम्योपैथिक द्वारा 86 तथा आयुर्वेदिक द्वारा 40 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवा वितरित की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 78 लोगों को कोविड की बूस्टर डोज भी लगाई गई। समाज कल्याण विभाग द्वारा दिब्यांग पेंशन के लिए एक लाभार्थी का आवेदन लिया गया। षि विभाग ने 15, उद्यान ने 12, पशुपालन 10 काश्तकारों को योजनाओं से लाभान्वित किया। सैनिक कल्याण विभाग के स्टल पर पेंशन संबधी 04 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वन विभाग, बला विकास एवं महिला सशक्तीकरण, चाइल्ड हेल्पलाइन, एनआरएलएम के आजीविका समूहों ने स्टल लगाकर जानकारियां दी। बहउदेशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता मनोज तिवारी एवं हिमाद संस्था के सचिव उमा शंकर बिष्ट द्वारा किया गया। शिविर में बार संघ अध्यक्ष भरत सिंह रावत, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी धमेन्द्र कुमार, डीजीसी सिविल मनोज भट्ट, डीजीसी क्रिमिनल कुलदीप वर्त्वाल, उप वन संरक्षक इन्द्र जीत सिंह नेगी, उप वन संरक्षक सर्वेश कुमार दुबे, अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा़उमा रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला सहित षि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, समाज कल्याण, सैनिक कल्याण, बाल विकास आदि विभागों के अधिकारियों सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।