निष्पक्ष व शांति पूर्वक चुनाव संपन्न करवाना हमारी प्राथमिकता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लोकसभा निर्वाचन-2024 के शान्ति पूर्ण संपन्न कराने हेतु पौड़ी पुलिस और प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी है। मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार में यमकेश्वर, लैन्सडाउन और कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा निर्वाचन निर्वाचन ड्यूटी में नियुक्त पुलिस व अद्र्धसैनिक बलों के जवानों को आवश्यक निर्देश दिये गए।
एसएसपी ने कहा कि पुलिस बल की प्राथमिकता स्वतंत्र, पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना है। इसलिए पोलिंग बूथों पर ड्यूटी पर नियुक्त समस्त अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी के दौरान निष्पक्ष ड्यूटी करेगें। मतदाताओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएं। चुनाव संपन्न करवाने के लिए प्रत्येक पुलिस कर्मी को जिम्मेदारी दी गई है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक जया बलोनी, क्षेत्राधिकारी पौड़ी अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी व अन्य राज्यों से आये पुलिस बल के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।