क्षेत्रीय वैदिक सम्मेलन के आयोजन की रुपरेखा तैयार
नई टिहरी। नई टिहरी में पहली बार क्षेत्रीय वैदिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन को लेकर विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग तैयारियों में जुटे हैं। सोमवार 25 सितंबर से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय वैदिक सम्मेलन में चतुर्वेद पारायण व्याख्यान सत्र, गंगा आरती, संध्या भजन, सांस्तिक कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रम संपन्न होंगे। तीन दिवसीय वैदिक सम्मेलन का आयोजन नई टिहरी स्थित रामलीला भवन में संपन्न होगा। सम्मेलन संयोजक पंड़ित राजेन्द्र प्रसाद चमोली ने बताया कि सम्मेलन के पहले दिन पूर्व सीएम व सांसद ड़ रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, उत्तराखंड संस्त विवि के पूर्व कुलपति प्रो़ देवी प्रसाद त्रिपाठी, लाल बहादुर शास्त्री केंद्रीय संस्त विवि के पूर्व कुलपति रमेश कुमार पाण्डेय, टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, पालिकाध्यक्ष सीमा षाली, ब्लक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी तथा प्रमुख भिलंगना बसुमणी घणाता सम्मेलन में विशिष्ठ अतिथि होंगे। सम्मेलन के दूसरे दिन बदरी केदार समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय, टीएचडीसी के ईडी एलपी जोशी, आरएसएस सह प्रांत प्रचारक संजय, जगद्गुरु शंकराचार्य के शिष्य एमके महाजन, पूर्व मंत्री दिनेश धनै, पूर्व मंत्री लाखीराम जोशी, पूर्व विधायक विजय सिंह पंवार तथा धन सिंह नेगी कार्यक्रम में शामिल होंगे। तीसरे सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्षातु खंडूरी, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, सांसद मालाराज्य लक्ष्मी शाह, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण,विधायक विक्रम सिंह नेगी तथा ब्लक प्रमुख प्रदीप रमोला उपस्थित रहेंगे। बताया बुधवार को सम्मेलन को लेकर एक आवश्यक बैठक संपन्न होगी, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाऐगी।