राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार
नई टिहरी। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में भौतिक विज्ञान विभाग तथा महाविद्यालय नवाचार क्लब केसंयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस प्रतिवर्ष 28 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन वैज्ञानिक सीवी रमन ने रमन प्रभाव की खोज की थी। इस उपलब्धि के लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार दिया गया।
विज्ञान के क्षेत्र में भारत को प्राप्त यह प्रथम नोबेल है। प्रतिवर्ष विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी विभाग ने इस दिवस के लिए एक निश्चित विषय वस्तु का निर्धारण करता है। इस बार के लिए इंटिग्रेटेड अप्रोच फार सस्टेनेबल फ्यूचर रखा गया है। विषय वस्तु पर ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन 26 फरवरी को महाविद्यालय स्तर पर पोस्टर निबंध भाषण क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। जिसमें महाविद्यालय नवाचार क्लब सक्रिय भूमिका में रहेगा। कार्यक्रम के दूसरे दिन आगामी 28 फरवरी को राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर चमोली उत्तराखंड संयुक्त रुप से एक राष्ट्रीय स्तर के वेबिनार का आयोजन करेंगे। जिसमें विभिन्न राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से विषय विशेषज्ञ विज्ञान से जुड़े बहुआयामी विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम संयोजक ड रश्मि उनियाल के अनुसार वेबिनार के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य सुदूरवर्ती स्थानों में विद्यार्थियों तक विज्ञान के प्रति जिज्ञासा को जागृत करना रहेगा।