दो वर्षों से लंबित इंसेंटिव का भुगतान न होने से आक्रोश
रुद्रप्रयाग। जनपद में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयों की सामूहिक बैठक में 2 वर्षों से लंबित इंसेंटिव के भुगतान ना होने पर की चर्चा की गई। रुद्रप्रयाग जनपद के विभिन्न हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में कार्यरत समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने तिलवाड़ा स्तिथ लज में हुई बैठक में दौरान आल इंडिया एसोसिएशन अफ कम्युनिटी हेल्थ अफिसर्स उत्तराखंड के प्रदेश सचिव आशुतोष पंवार भी मौजूद थे। जनपद में कार्यरत समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने वर्ष 2021 से लंबित इंसेंटिव की राशि का भुगतान ना होने पर नाराजगी जताई। प्रदेश सचिव आशुतोष पंवार ने बताया कि पूर्व में अनेकों बार कार्यालय मुख्यचिकित्सा अधिकारी रुद्रप्रयाग तथा कार्यालय मिशन निदेशक उत्तराखंड को उक्त विषय पर ज्ञापन दे चुके है, उत्तराखंड राज्य के अन्य जनपदों में यह समस्या नहीं है, सभी जनपदों में इंसेंटिव का भुगतान हो चूका है, किन्तु रुद्रप्रयाग जनपद में समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के इंसेंटिव का भुगतान वर्ष 2021 से लंबित है। पूर्व में एक दिन का कार्यबहिष्कार कर भी रुद्रप्रयाग जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने नाराजगी जताई थी। बावजूद उसके पश्चात आज तक भी भुगतान नहीं हो पाया है। जिलाध्यक्ष मनीषा राणा, उपाध्यक्ष सचिन चंदेल द्वारा सामूहिक बैठक में फैसला लिया गया कि 3 नवंबर को सामूहिक अवकास लेकर जनपद में कार्यरत समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा कार्यालय मुख्यचिकित्सा अधिकारी का घेराव किया जायेगा। साथ ही धरना दिया जायेगा। बैठक में शीतल असवाल, शिवानी अधिकारी, शिखा रतूड़ी, अर्चना पंवार, पायल, दामिनी सहित अन्य सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे।