आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारियों का धरना 39वें दिन भी जारी रहा
नई टिहरी। कोविडकाल में विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से लगाए गए आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारियों का गुरुवार को 39वें दिन भी सीएमओ कार्यालय के समक्ष वापस नौकरी पर रखने की मांग को लेकर धरना जारी रहा। इन कर्मियों ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
कोविड महामारी के दौरान विभिन्न पदों पर नियुक्त आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कलक्ट्रेट परिसर में 39वें दिन भी धरना जारी रखते हुये कहा कि कोविड महामारी के दौरान विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से स्टाफ नर्स, सफाई कर्मचारी, डीईओ, वाहन चालक, लैब टेक्निशियन, हाउस कीपिंग सहित कई अन्य पदों पर जिले में करीब 180 लोगों की नियुक्ति की गई, लेकिन अब सरकार उनकी सेवा समाप्त की है। कहा कि उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना पूरी निष्ठा से कोविड से संबंधित कार्यों को किया। साथ ही घरों से दूर रहकर कम मानदेय पर दिन रात कोविड मरीजों की सेवा की, लेकिन दो साल बाद कोविड कर्मचारियों की सेवा को समाप्त किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से उनकी नियुक्ति यथावत रखने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि उनकी मांग नहीं मानी गई, तो उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा। गुरुवार को क्रमिक अनशन पर हुकुम सिंह, रघुवीर सिंह और सागर बैठे। जबकि सतपाल, प्रियंका चमोली, अनीता रावत,शोभा, शिवानी, कविता, मुद्रिका आर्य, रुचि, नवीन पैन्यूली, दीपिका राणा, सौरभ पंत, वंदना, आरती, पिंकी, पूजा, विपिन, किरन, आकाश, मयूरी, कमल लाल, महेश, हुकम सिंह, शहरा देवी, अंजना कंडारी, अर्जुन सिंह पंवार, संजय सिंह आदि कर्मचारी मौजूद रहे।