उत्तराखंड

सड़कों की खराब दशा पर विधायक नाराज

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी। टिहरी विधानसभा के सड़क मार्गों के हालातों को लेकर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने सम्बंधित विभागों की बैठक ली। बैठक में विधायक उपाध्याय ने कहा कि नगर में सड़कों की स्थिति इतनी खराब है, तो फिर ग्रामीण सड़कों के हालात क्या होंगे। अधिकारियों को सड़कों के हालात सुधारने की हिदायत देते हुये कहा कि सड़क विकास के लिए ही नहीं, बल्कि आम लोगों के लिए भी लाईफ लाइन है। बैठक में विधायक उपाध्याय ने अधिकारियों को हिदायत देते हुये कहा कि बदहाल सड़कों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं व मौतों के मामले में सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा। लोनिवि ने बैठक में जानकारी देते हुये बताया कि विधानसभा में 332 किमी की सड़कें हैं। जिसमें 213 पक्की व 56 किमी कच्ची सड़कें भी हैं। अधिकारियों से विधायक ने कहा कि गतिमान सड़कों का काम तेजी से पूरा किया जाय और प्रस्तावित सड़कों की डीपीआर बनाकर तेजी से प्रशासनिक व वित्तीय स्वीति लेकर काम शुरू करवायें। विधानसभा में गतिमान 10 व 7 अन्य सड़कों का डामरीकरण तेजी से किया जाय। वन अधिनियम के तहत लटकी दर्जन भर से अधिक सड़कों को लेकर विधायक ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुये कहा कि वन विभाग बेवजह की अड़चनें ग्रामीण सड़कों के निर्माण में न डाले। वन विभाग की अड़चनों के कारण प्रभावित ग्रामीण ने यदि सड़कों को लेकर आंदोलन किया तो वे ग्रामीणों के साथ होंगे। वन विभाग को उन्होंने वनाधिकार अधिनियम मे तहत वनवासी व वन क्षेत्रों में निवास करने वालों को लाभ देने के लिए कार्यवाही के निर्देश दिये। जिसे लेकर विधायक ने कहा कि वन विभाग ने पहाड़ में 70 प्रतिशत से अधिक वन भूमि कब्जा तो रखी है, लेकिन इसका लाभ यहां के स्थानीय लोगों को किसी भी तरह नहीं मिल रहा है। जबकि यहां रहने वाले सभी लोग वनवासी की क्षेणी में हैं। आज तक किसी भी वनवासी को वनाधिकारी अधिनियम का लाभ नहीं दिया गया है। जो अधिनियम के साथ भी धोखा है। लोविनि व वन विभाग के अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर बटखेम, गुनोगी, बुडोगी व भौनाबागी सड़कों को वाहनों की आवाजाही के लिए तैयार करने के निर्देश दिये। चंबा में कालेज रोड़ को भी डीएफओ को निर्देशित कर किसी भी तरह से आवाजाही के लिए तैयार करने के निर्देश दिये। बैठक में एसई एनपी सिंह, ईई डीके गुप्ता, ईई पीएस नेगी, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, जीत राम भट्ट, प्रमुख सुनीता देवी, खेम सिंह चौहान, विजय कठैत सहित दर्जनों मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!