जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड नंबर 31 पदमपुर मोटाढांक के लोगों ने पदमपुर मोटाढांग-नंदपुर मार्ग पर ओवरलोड वाहनों के संचालन के विरोध में तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि इस रोड से आए दिन ओवरलोडेड डंपर और ट्रैक्टर-ट्रॉली गुजरते हैं. जिसकी वजह से ये पूरी सड़क खराब हो चुकी है, ये सड़क भारी वाहनों के लिए नहीं है, बावजूद इसके यहां से भारी वाहन गुजरते हैं। लोगों ने प्रशासन से उक्त मार्ग पर ओवरलोडेड वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की है।
बुधवार को पार्षद सौरव नौडियाल के नेतृत्व में पदमपुर मोटाढांक के लोगों ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि मोटाढांक-नंदपुर मार्ग पर दिन-रात ओवरलोडेड खनन के वाहनों की आवाजाही बनी रहती है, जिससे मार्ग पर हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इन वाहनों की आवाजाही से जहां सड़के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है, वहीं सड़क किनारे बनी सिंचाई नहर व पेयजल लाइनें भी जगह-जगह टूटी हुई है। उन्होंने कहा कि गत मंगलवार को ओवर लोड डंपर ने स्थानीय निवासी विजय सिंह की पुलिया तोड़ दी थी, वहीं दोपहर के समय गोबर से भरी ओवर लोड टै्रक्टर ट्राली पलटने से स्थानीय निवासी त्रिलोक सिंह रावत चोटिल हो गये थे और उनके घर की चारदीवारी भी टूट गई थी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार स्थानीय प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। जिससे लोगों में आक्रोश पनप रहा है। उन्होंने जल्द ही उक्त मार्ग पर ओवर लोडेड वाहन के संचालन पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में कांति रावत, किरन रावत, विमला रावत, सुनीता धूलिया, गुड्डी देवी, पुष्पा देवी, अनीता भंडारी, पदमा बिष्ट, पुष्पा नेगी, विमला, सुमित्रा, बबीता, उषा नेगी, शोभा, शाकम्बरी देवी गुसांई, तेजपाल सिंह पटवाल, सुरेन्द्र प्रसाद धूलिया, गजेन्द्र सिंह रावत, यशवंत सिंह नेगी, प्रताप सिंह, राजेन्द्र सिंह, सतीश चन्द्र आदि शामिल थे।
नारेबाजी को लेकर हुई नोकझोंक
बुधवार को नगर निगम के वार्ड नंबर 31 पदमपुर मोटाढांक के लोग पदमपुर मोटाढांग-नंदपुर मार्ग पर ओवरलोड वाहनों के संचालन पर रोक लगाने की मांग को लेकर तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे। इस दौरान लोग प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, तभी भीड़ में मौजूद एक व्यक्ति ने कांग्रेस के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी। जिसका पार्षद सौरव नौडियाल ने विरोध किया। दोनों लोगों में इस बात को लेकर बहस होने लगी। वहां मौजूद लोगों ने दोनों को समझाकर मामला शांत कराया।