जनपद में 2228 लोगों को वितरित किए स्वामित्व अभिलेख
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकास भवन सभागार में रविवार को राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के अवसर पर स्वामित्व योजना के अन्तर्गत स्वामित्व अभिलेखों का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। विधायक व जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने विकासखंड पौड़ी के 15 लाभार्थियों को स्वामित्व अभिलेख वितरित किये। जनपद में रविवार को 110 राजस्व ग्रामों में 2228 लोगों को 1856 स्वामित्व अभिलेख क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों द्वारा वितरित किये जा चुके है। इस अवसर पर स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि स्वामित्व अभिलेख मिलने से लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक मिलेगा और वाद विवाद से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि लोगों को सम्पति कार्ड मिलने से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने स्वामित्व योजना के अन्तर्गत सम्पति कार्ड प्राप्तकर्ता (हितधारकों) को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामित्व योजना के अन्तर्गत प्राप्त होने वाले स्वामित्व अभिलेख व्यापक ड्रोन सर्वे, मैपिंग, अनापत्ति पत्र प्राप्ति और उसके निराकरण के पश्चात जारी किये गये है। इसके पश्चात भी किसी को आपत्ति या संशोधन की मांग होती है तो उसमें भी एक निर्धारित और पारदर्शी प्रक्रिया से सुधार करना संभव है। उन्होंने स्वामित्व अभिलेख की उपयोगिता बताते हुए कहा कि संपत्ति कार्ड का बहुत व्यापक महत्व है। स्वामित्व कार्ड से अब लोगों को अपनी सम्पति का स्पष्ट और कलेक्टिव ब्यौरा मिल पाएगा, किसी भी तरह की सरकारी योजना का लाभ लेने में लोगों को आसानी होगी। कहा कि सम्पति से जुड़े विवादों में कमी आएगी तथा सरकार के पास लोगों की सम्पति का स्पष्ट ब्यौरा होने से उनके कल्याण के लिए योजना निर्माण और लागू करने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि कार्ड को सुरक्षित तरीके से रखें। इस अवसर पर अवगत कराया गया कि 24 अप्रैल, 2020 को पंचायतीराज दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वामित्व योजना का शुभारम्भ किया था। जनपद पौड़ी में स्वामित्व योजना के अन्तर्गत कुल 1662 राजस्व ग्रामों का चयन किया गया था, आज से पूर्व कुल 1202 राजस्व ग्रामों के 25472 लाभार्थियों को 21059 स्वामित्व कार्ड वितरित किये जा चुके है। इस अवसर पर डीपीआरओ जितेन्द्र कुमार, सहायक भू लेख अधिकारी पूरण प्रकाश, एडीपीआरओ नितिन नौटियाल आदि मौजूद रहे। फोटो-05