कर्णप्रयाग और सिमली अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट
चमोली। कोरोना को लेकर जिस प्रकार तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। उसे देखते हुए स्वास्थ्य महकमें ने तैयारियां तेज कर दी है। अस्पतालों में संसाधनों की जुटाने में इन दिनों महकमा जुटा है। जिनमें ऑक्सीजन प्लांट भी है। कर्णप्रयाग उपजिला अस्पताल और सिमली बेस अस्पताल में आक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी है। जिसमें कर्णप्रयाग में इसका काम शुरू भी हो गया है। उप जिला अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डा. राजीव शर्मा ने बताया कि उपजिला अस्पताल में 250 एलपीएम का प्लांट लगाया जा रहा है। जिससे अस्पताल में चालीस से अधिक रोगियों को लाभ मिलेगा। वहीं सिमली बेस अस्पताल में 500 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है।