पानी के लिए चल रहा आमरण अनशन दूसरे दिन भी रहा जारी
अल्मोड़ा। ब्लाक के ईड़ा गांव में पानी के लिए चल रहा आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। कोई भी विभागीय अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने धरना स्थल पर रोष जताते हुए शासन-प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी की। इधर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आमरण अनशन में बैठे राजेन्द्र सिंह और पुष्कर सिंह का स्वास्थ्य परीक्षण किया। ग्रामीणों ने कहा कि जल्द ही पेयजल व्यवस्था को ठीक नहीं किया गया तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि इससे पूर्व भी वह आंदोलन कर चुके हैं। लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते गांववासी पेयजल के लिए दो माह से तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 24 सितंबर को एसडीएम एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा अनशन स्थल पर पहुंचकर लिखित रूप में कहा था कि दस दिन में गांव में पेयजल सुचारू हो जायेगा। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने से फिर से आंदोलन के लिए बाध्य हैं। धरना स्थल पर हेमंत बिष्ट, बिपिन आर्या, आनंद प्रकाश, मोहन सिंह, दीपक सिंह, मनोज रावत, उमेश बिष्ट आदि ग्रामीण उपस्थित रहे। कोटलंबे समय गांव वाले पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। अधिकारी वर्ग सुनने को तैयार नहीं है। पहले भी आंदोलन कर चुके हैं।तारा बिष्ट ग्रामीणकई बार कहने के बाद भी पेयजल योजना को ठीक नहीं करना विभाग की कार्यप्रणाली को इंगित कर रहा है। इसके चलते आंदोलन करने को मजबूर हैंहेमन्त सिंह, ईड़ादस दिन पूर्व एसडीएम और पेयजल अधिकारियों ने आश्वासन दिया। लेकिन कोई नतीजा नहीं आया। आंदोलन को उग्र किया जाएगा। बिपिन आर्या, सामाजिक कार्यकर्ताकोटआमरण अनशन करने को ग्रामीणों को मजबूर किया जा रहा है। ग्रामीण पेयजल के लिए तरस रहे हैं।