पानी की निकासी की शिकायत पर एसडीएम ने किया मौके का निरीक्षण
रुडकी। क्षेत्र के गांव भलस्वागाज में काफी समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रीय विधायक से लेकर उच्च अधिकारियों तक पानी निकलवाए जाने की गुहार लगा चुके हैं। पानी गांव में जमा होने से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर पानी की निकासी कराए जाने की मांग की थी जिसे लेकर भगवानपुर उप जिला अधिकारी के साथ टीम ने गांव पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया। एसडीएम संतोष पांडेय ने बताया कि लोगों से सहमति कर पीडब्ल्यूडी से पानी की निकासी कराए जाने पर लोगों की सहमति ली गई है। जिस पर जल्द ही पानी की निकासी हो जाएगी।