पाबौ ब्लॉक के मरोड़ा से स्वच्छता साक्षरता अभियान की शुरूआत
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) पौड़ी के तत्वाधान में पाबौ ब्लाक के ग्राम मरोड़ा से स्वच्छता साक्षरता अभियान 2020-21 का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रान्तर्गत गठित मौल्यार स्वायत्त सहकारिता के कार्यालय में किया।
नाबार्ड के डीडीएम भूपेन्द्र ंिसंह ने प्रोजेक्टर के माध्यम से नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं तथा साक्षरता अभियानों की जानकारी दी। साथ ही स्वच्छता के विभिन्न लाभों से भी रूबरू करवाया। उन्होंने नाबार्ड की ओर से बनाये गये वीडियो मुन्ना का डब्बा के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण आदि मिशनों की भूमिका पर रोशनी डाली। उन्होंने बताया कि नाबार्ड ने तीन करोड़ से अधिक घरेलू शौचालयों का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों से योजना के तहत निर्मित इस आधारभूत संरचना को नियमित रख-रखाव करने व सतत जागरूकता बनाये रखना आवश्यक है। इसके लिए ग्रामीण भारत में नाबार्ड की पंहुच का लाभ उठाते हुए उसकी साझेदार एजेंसियों के माध्यम से अखिल भारतीय स्तर पर स्वच्छता साक्षरता अभियान शुरू किया गया है। इसी क्रम में नाबार्ड की साझेदार एजेंसी सागर संस्था पौड़ी के माध्यम से मरोड़ा से अभियान की शुरूआत की गई है। इस मौके पर सागर संस्था के अध्यक्ष डा. सुनील रावत, मौल्यार स्वायत्त सहकारिता के अध्यक्ष सुल्तान सिंह, बोर्ड सदस्य, तकनीकि संस्था वरदान के पदाधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद थे।