पदमपुरी स्वास्थ्य केंद्र को मिला कायाकल्प पुरस्कार
नैनीताल। धारी ब्लक अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पदमपुरी को जिले में कायाकल्प का प्रथम पुरस्कार मिला है। रविवार को देहरादून में स्वास्थ्य मंत्री ड़ धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ड़ हिमांशु कांडपाल को पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार अस्पताल में स्वच्छता, सीमित संसाधनों के बाद भी मरीजों को उपचार की उचित सुविधा प्रदान करने पर दिया गया है। अस्पताल में स्टाफ व सुविधाओं की कमी है, इसके बावजूद वहां पहुंचने वाले मरीज का उपचार ठीक से करने का प्रयास किया जाता हैघ्। गांव से पहुंचने वाली प्रसव पीड़िताओं की नर्मल डिलीवरी करायी जाती है। अस्पताल को जिले का प्रथम पुरस्कार मिलने पर चिकित्सकों व अन्य स्टाफ ने खुशी जताई है। इधर, सीएमओ ड़ भागीरथी जोशी ने इसके लिए अस्पताल के चिकित्सकों व समस्त स्टाफ को बधाई दी है। कार्यक्रम में अमित कुमार गौतम, कनिका पंत, दीपा बिष्ट, भूपाल बिष्ट आदि मौजूद रहे।