पदोन्नति की मांग को लेकर आज से कर्मचारी कार्यबहिष्कार पर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन उत्तराखण्ड गढ़वाल मंडल से जुड़े कर्मचारी वरिष्ठ सहायक से प्रधान सहायक पद पर पदोन्नति की मांग को लेकर बुधवार और गुरूवार को कार्यबहिष्कार पर रहेगें। 31 जुलाई को ऑनलाइन बैठक के माध्यम से आंदोलन की रणनीति तय की जायेगी।
जनपद पौड़ी में मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी को ज्ञापन देते हुए मंडलीय सचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा उत्तराखंड द्वारा 30 जून 2020 को वरिष्ठ सहायक से प्रधान सहायक पदों पर बिना पदस्थापना के सूची जारी की गई, परन्तु 28 दिन बीतने के बाद भी 28 जुलाई 2020 तक पदस्थापना ना होने से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि गूगूल ऐप के माध्यम से 25 एवं 27 जुलाई 2020 को समस्त गढ़वाल मंडल के समस्त मंडलीय/जनपदीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में लिए गए निर्णय के क्रम में मंगलवार को गढ़वाल मंडल में सभी जनपदीय कार्यकारणी द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड और निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा उत्तराखण्ड को ज्ञापन प्रेषित किया गया। उन्होंने कहा कि 29 एवं 30 जुलाई 2020 को गढ़वाल मण्डल में एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफीसर्स एसोसिएशन के समस्त सदस्य कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी को ज्ञापन देने वालो में मंडलीय सचिव सीताराम पोखरियाल, जनपदीय सचिव पौड़ी दीपक बहुगुणा, विजयपाल सिंह रावत, कुलदीप रावत, दिनेश गैरोला, नवल किशोर निराला, नरेंद्र सिंह रावत आदि शामिल थे।