कोटद्वार-पौड़ी

पदोन्नति की मांग को लेकर कार्यबहिष्कार पर रहे कर्मचारी 

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन उत्तराखण्ड गढ़वाल मंडल से जुड़े कर्मचारी वरिष्ठ सहायक से प्रधान सहायक पद पर पदोन्नति की मांग को लेकर बुधवार को कार्यबहिष्कार पर रहे। कर्मचारियों के कार्यबहिष्कर करने से विभागीय काम काज प्रभावित रहा। 31 जुलाई को ऑनलाइन बैठक के माध्यम से आंदोलन की रणनीति तय की जायेगी।
सीताराम पोखरियाल मंडलीय सचिव ने बताया कि बुधवार को गढ़वाल मंडल के अन्तर्गत महानिदेशालय विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड के साथ-साथ सभी निदेशालयों व देहरादून, रूद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, हरिद्वार, चमोली, उत्तरकाशी के सभी जनपद/ब्लॉक कार्यालयों में कार्यरत समस्त मिनिस्ट्रीयल कार्मिक कार्यबहिस्कार पर रहें। गुरूवार को भी कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर रहेगें। उन्होंने कहा कि 25 और 27 जुलाई को गूगल मीट ऐप के माध्यम से मण्डलीय अध्यक्ष मुकेश बहुगुणा की अध्यक्षता में गढ़वाल मण्डल के जनपदो के जनपदीय अध्यक्ष/सचिव के साथ महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा वरिष्ठ सहायक से प्रधान सहायक की पदोन्नति सूची 28 दिन के बाद भी निर्गत न किये जाने की स्थिति में 29 एवं 30 जुलाई 2020 को दो दिन का सम्पूर्ण कार्यालयो/विद्यालयों में मिनिस्ट्रिीयल संवंर्ग के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा पूर्ण कार्य बहिष्कार किया जायेगा। इस मौके पर अभिजीत त्रिपाठी, जमीर अहमद, भरत सिंह लिंगवाल, गणेश गोदियाल, धीरेन्द्र नेगी, अनिल, अजीत बिष्ट, नवल, मनीष मधवाल, मनवीर रावत, अनूप बिष्ट, गौरव नवानी, गजेन्द्र नेगी, जसपाल रावत, विक्रम बिष्ट आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!