पहाड़ से यूपी ले जायी जा रही 111 टिन लीसा पकड़ा
नैनीताल। तराई पूर्वी वन प्रभाग के डौली रेंज की टीम ने पहाड़ से अवैध रूप से पिकअप में भरकर यूपी ले जायी जा रही 111 टिन लीसा पकड़ा है। बरामद लीसे की कीमत दो लाख बताई जा रही है। वन कर्मियों ने वाहन को कब्जे में लेकर लालकुंआ वन परिसर में खड़ा कर दिया है। वाहन चालक और वाहन स्वामी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। डौली रेंज के रेंजर अनिल जोशी ने बताया मुखबिर की सूचना सोमवार रात हल्द्वानी- किच्छा राष्ट्रीय राजमार्ग पर टीम ने शांतिपुरी बैरियर पर एक पिकअप यूए 06 ई 7936 को चेकिंग के लिये रोका। इस पर चालक ने वाहन किच्छा की ओर भगा दिया। वन कर्मियों ने बाइकों से पीछा किया। इस पर चालक वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। वाहन की तलाशी में 111 टिन लीसा बरामद हुआ और निकासी के कागज नहीं मिले। इस पर वाहन को कब्जे में लेकर वन परिसर में खड़ा कर दिया। उन्होंने बरामद लीसे की बाजार में कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई। वाहन चालक/ स्वामी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। उपराजिक मनोज जोशी, वनदरोगा दिनेश पंत, साहिद बेग, मनोहर जोशी, कृष्ण सुयाल, अमजद तथा अन्य कई वनकर्मी शामिल रहे।