पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न

Spread the love

हरिद्वार। श्रीद्गिम्बर जैन पंचायती मन्दिर कनखल में चल रहे 1008 भगवान नेमीनाथ के पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ का गुरुवार को समापन हो गया। समापन के मौके पर मुख्य प्रतिष्ठाचार्य पंडित सतीश जैन शास्त्री (सरल) ने प्रात: जाप्य अनुष्ठान, मोक्ष कल्याणक क्रियाएं और अग्नि धार्मिक अनुष्ठान किए। जिसमें आचार्य ने प्रवचन देते हुए कहा कि इस संसार में यदि आवागमन से मुक्त होना है तो मोक्ष मार्ग ही अपनाना होगा। मनुष्य को इस सांसारिक मोहमाया मिथ्या से दूर रहना होगा। महामंत्री आदेश कुमार जैन ने कहा कि पंचकल्याण महोत्सव पाषाण मूर्ति को भगवान बनाने की एक धार्मिक क्रिया है। इस अवसर पर संयोजक वकील चन्द जैन, बालेश चन्द जैन, अजय कुमार जैन, विजय कुमार जैन, अंकित जैन, हन्नी जैन, सतीश कुमार जैन, नितेश जैन, रवि जैन, संदीप जैन, जेसी जैन, पियूष जैन, सागर जैन, रुचिन जैन, बाबूराम, रितु जैन, प्रियंका जैन, पूजा जैन, रीना जैन, अलका जैन, मनीषा जैन, शशि जैन, गरिमा जैन, पारूल जैन, रिचा जैन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *