पांगरखाल न्याय पंचायत खेल महाकुंभ हुआ शुरू
नई टिहरी। न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुम्भ का आगाज बौराड़ी खेल मैदान में न्याय पंचायत पांगरखाल की खेल स्पर्धाओं के साथ हुआ। खेल स्पर्धाओं का शुभारम्भ रविवार को बतौर मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डॉ आलोक राम त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस मौके पर त्रिपाठी ने कहा कि आज खेलों का वैश्विक महत्व है। इसलिए खेलों को भविष्य के रूप में देखें। पांगरखाल न्याय पंचायत में पहले दिन हुई स्पर्धाओं में 200 मीटर की बालक वर्ग दौड़ में समीक्षा उनियाल प्रथम, तमन्ना द्वितीय और कृष्टि तृतीय रहीद्ध 100 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में आदिशिखा रावत प्रथम, मीनाक्षी रावत द्वितीय व राधिका तृतीय रही। 60 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ में रंजना प्रथम, सुप्रिया द्वितीय व अन्नया तृतीय रही। 600 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ में प्रतीक्षा उनियाल प्रथम, दिव्या द्वितीय व कृदिमा तृतीय रही। 60 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में आदित्य कंडियाल प्रथम, युवराज सिंह द्वितीय व इशांत नेगी तृतीय रहे। 600 मीटर बालक वर्ग दौड़ में आर्यन चौहान प्रथम, सक्षम चौहान द्वितीय व अनिरूद्र तृतीय रहे। 100 मीटर बालक वर्ग दौड़ में पीयूष प्रथम, कृष्णा द्वितीय व दीपक रावत तृतीय रहे। दो दिनों तक चलने वाली खेल स्पर्धाओं में वी-14 एवं ओ-17 आयुवर्ग के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यक्रम के नोडल प्रधानाचार्य जीआईसी पांगरखाल विशेष चौरसिया व स्टाफ ने अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया। मुख्य अतिथि त्रिपाठी ने 800 मी दौड़ के प्रतिभागी छात्रों को स्टार्टिंग प्वाइन्ट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अपने उद्बोधन में उन्होंने खेलों की महत्ता को बताते हुए छात्र छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस मौके वरिष्ठ अधिवक्ता राजपाल मियां, संगठन मंत्री नागरिक मंच किशोरी लाल, डा नरेन्द्र कुमार गुप्ता, कमलनयन रतूड़ी , क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनोज नेगी, भरतराम बडोनी, चक्रधर भद्री आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक पांगरखाल आनन्दमणि पैन्यूली ने किया।