जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। लैंसडौन विधानसभा के ग्राम सभा पुंडेरगांव के ग्रामीण डेढ़ माह से पानी की बूंद के लिए तरस रहे है। वहीं जल संस्थान पौड़ी के अधिकारी कुम्भकर्ण की नींद सोये हुये है। एक और राज्य सरकार जल जीवन मिशन के तहत हर घर को 1 रुपये में पानी का कनेक्सन देनी की बात कर रही है, वहीं पुरानी पेयजल योजनाएं पूरी तरह बीमार पड़ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सर्दियों में जब यह हाल है तो गर्मियों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।
राज्य के मुखिया के गांव से ये गांव मात्र 10 किलोमीटर दूरी पर है। जब राज्य के मुखिया के घर के बगल पर ऐसे हालात है तो अन्य जगहों पर क्या होंगे आप अंदाजा लगा सकते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उनको दो किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है। अधिकतर घरों में केवल बुजुर्ग ही रह रहे हैं, ऐसे में बुजुर्गों को पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। कई लोग तो मजदूरों से पानी मंगाने को मजबूर है। पानी के अभाव में प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान पर भी पलीता लग रहा है, क्योंकि लोग शौचालय का प्रयोग भी नहीं कर रहे हैं अपितु खुले में शौच जाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विधायक दिलीप सिंह रावत, ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी, विभाग के अधिकारियों को कई बार सूचित कर दिया है, लेकिन कोई इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि गांव के लिए पचास साल पहने योजना बनाई गई थी, तब से आज तक कभी भी पेयजल योजना की मरम्मत नहीं की गई है। जिस कारण योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है।